Saturday, December 24, 2016

आफ्टर आल आदमी

तारीख उन्नीस मार्च को लोकसभा के लिए मतदान होना था। सरकार तब कांग्रेस की थी। अठारह मार्च की शाम को पड़ोस के दो-तीन लाेगों के साथ बैठा मैं चुनाव पर बात कर रहा था। ‘वे’ भी थे।

एक ने कहा- कल मतदान हो जाएगा।

दूसरे ने कहा- इस बार जनता पार्टी का बड़ा जोर है।

वे बोले- हम तो जी, कांग्रेस को ही वोट देंगे। आफ्टर आल हम सरकारी नौकर हैं।

मतदान हो गया। बाईस तारीख को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद हम लोग फिर बैठे बातें कर रहे थे।

एक ने कहा- अब तो जनता पार्टी की सरकार बन ही गई।

दूसरे ने कहा- किसी को उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस इतनी बुरी तरह हारेगी और जनता पार्टी इस तरह जीतेगी।

वे बोले- ठीक है जी, हमारा वोट जनता पार्टी के काम आया। मुझे याद आया कि ये तो कह रहे थे कि मैं कांग्रेस को वोट दूंगा। मैंने उनसे पूछा- तो क्या आपने जनता पार्टी को वोट दिया था? वे बोले- हां जी, आफ्टर आल हम सरकारी नौकर हैं।

----- आफ्टर आल आदमी

No comments:

Post a Comment